भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज और विराट कोहली ने एक कड़े दौर से गुजरने के बाद अब एक बार फिर वापसी कर ली है। सभी की निगाहे अब कोहली के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और ओडीआई विश्वकप में प्रदर्शन के ऊपर है। सभी यह देखना चाहते है की कोहली आने वाले इन बड़े टूर्नामेंट में कैसे प्रदर्शन करतें है।
वही कोहली ने हाल ही में एशिया कप के उस शतक के बारे में बताया जिसके बाद से उन्होंने फॉर्म में वापसी की थी। विराट कोहली ने 2020 से सितंबर 2022 तक काफी संघर्ष किया था और बहुत से लोग उन्हें टीम से बाहर करने की बाते तक कह रहे थे लेकिन उन्होंने एक बार फॉर्म में वापसी की तो अब तक पीछे मुड़कर नही देखा।
विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाए अपने 71वे शतक का जिक्र करतें हुए कहा की “मेरे 100 रन बनाने से पहले वाली गेंद पर मुझे लगा कि अरे, मैं 94 रन पर हूं, मैं शायद इसे पा सकता हूं और अगली गेंद पर मैंने छक्का जड़कर शतक पूरा किया।”
इसके बाद कोहली ने कहा की “लेकिन बात यह है कि जैसे ही मेरा शतक हुआ तो मैं बहुत जोर से हंसा। मैं खुद से कह रहा था की ‘मैं इसके लिए 2 साल से रो रहा था ..? मतलब इस शतक के 2 सेकंड की खुशी के लिए मैं इतना तड़प रहा था। अगले दिन, सूरज फिर से उगा। यह बहुत मज़ेदार था, मैं बहुत ज़ोर से हँसा।”
वही उनसे जब पूछा गया की आप इस शतक के बाद राेए या नही..? तो इसके जवाब में कोहली ने कहा “हां, उसी समय तो नही लेकिन जब मैं इस शतक के बाद अनुष्का के पास गया तब।” यह बात भी उन्होंने नम आंखों से कही।
