विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं, पूरे विश्व में अपनी दमदार बैटिंग के दम पर फैन्स बनाने वाले कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक भी रहे हैं। हाल ही में आर सी बी द्वारा पोस्ट किए एक वीडियो में उन्होंने उन दो मैचों का जिक्र किया जिसके परिणाम ने उनका दिल तोड़ कर रख दिया था।
लंबे समय तक आर सी बी के कप्तान रहे कोहली ने अपने देश और अपनी आई पी एल टीम दोनों ही के लिए खूब रन्स बनाए पर कई बड़े मौकों पर एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
इस साल आर सी बी की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली से जब उन मैचों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 2016 के आई पी एल फाइनल की बात की जिसमें उनकी टीम को हैदराबाद के खिलाफ 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
यह वही साल था जिसमें किंग कोहली ने 4 शतकों की मदद से रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर भी कब्ज़ा किया था।
वहीं 2016 में ही वानखेड़े में चल रहे टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज द्वारा मिली हार को भी उन्होंने दिल तोड़ने वाला परिणाम बताया।
उस मैच में वेस्ट इंडीज की टीम ने भारत द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते चेज कर लिया था और 7 विकेट से जीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इस मैच में विराट कोहली ने 47 गेंद में 89 रन बनाए थे लेकिन सिमंस और रसेल ने अपनी बेहतरीन विस्फोटक पारियों की मदद से इस मैच को भारत से छीन लिया था।
