भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के करियर में एक बड़ी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह बात और कोई नही बल्कि खुद विराट कोहली अक्सर कहा करते हैं। हाल ही में आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले आरसीबी की टीम ने विराट कोहली का एक पॉडकास्ट रिलीज किया जिसमे विराट कोहली ने धोनी की उनकी जीवन में भूमिका के बारे में बताया।
विराट कोहली ने बताया की किस प्रकार उन्होंने 2008 से 2019 तक 11 वर्षो तक महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में समय बताया और यह दौर किस प्रकार उनके करियर के लिए शानदार रहा। विराट कोहली ने कहा की “धोनी भाई ने मुझे 23 वर्ष की उम्र में ही मुझे कप्तान चुन लिया था। मैं धोनी भाई का उपकप्तान था और उन्होंने मुझे अगले कप्तान के रूप में तैयार किया था।”
साथ ही विराट कोहली ने अपने करियर के बुरे दौर अर्थात 2021-22 में वह फॉर्म से जूझ रहें थे उस समय उनको संभाला। विराट ने कहा की “मेरे करियर के दौरान अनुष्का के अलावा, धोनी भाई मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे, मुझे उनका बड़ा सपोर्ट था।अगर हम उन्हें किसी दिन फोन करेंगे तो इस बात कि 99 % संभावना है कि वह कॉल ही नहीं उठाएंगे, क्योंकि वह अपना फोन ही नहीं देखते।’
विराट ने आगे कहा की “लेकिन अपना फोन नहीं उठाने वाले धोनी भाई ने 2022 में मेरे बुरे दौर के दौरान मुझे संभाला। उन्होंने एक बार मुझे मैसेज किया की ‘जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और एक मजबूत व्यक्ति को देखते हैं, तो लोग आपसे पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे कर रहे हैं।’ इस संदेश ने मुझे बहुत प्रभावित किया और मुझे बहुत कुछ समझ आया।”
Virat Kohli how beautifully defined the bond with MS Dhoni 🙏💯.. pic.twitter.com/p4VteJBJ74
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) February 25, 2023