भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जो कि पीछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहें है इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट मैच से पहले खेले जा रहे अभ्यास मुकाबले में आज अच्छी फॉर्म में नजर आए लेकिन एक बार फिर किस्मत ने उनका साथ नही दिया और नोट आउट लग रहे निर्णय पर वह आउट हो गए।
दरअसल 1 जुलाई को खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम लीसेस्टरशायर 11 के साथ अभ्यास मैच खेल रही। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत के शुरआती विकेट जल्दी ही गिर गए।
कप्तान रोहित शर्मा 25 तो वही शुभमन गिल 21 रन ही बना पाए। इसके बाद हनुमा विहारि भी सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने भारत की पारी को संभाला। विराट ने जडेजा के साथ 26 तो वही केएस भरत के साथ महत्वपूर्ण 57 रनो की साझेदारी की।
लेकिन पारी के 41वे ओवर में रोमन वाल्कर जो की आज बेहद ही बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे ने कोहली का विकेट हासिल किया। विराट के एलबीडब्ल्यू आउट होने के फैसले से वह काफी नाखुश नजर आ रहे थे क्योंकि यह फैसला गलत नजर आ रहा था। लेकिन डीआरएस न होने के कारण वह कुछ नहीं कर पाए और 33 रनो की पारी खत्म हुई। काफी फैंस ने भी सोशल मीडिया पर इस फैसले को गलत बताया।
Out or NOT OUT ????🤔🤔pic.twitter.com/4pQVtqeg1m#ViratKohli #Warmupmatch
— Cricket Apna l Indian cricket (@cricketapna1) June 23, 2022
