आज गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेलें जाने वाले हैं। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से होने जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के समर्थको के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।
यह बड़ी खबर है की विराट कोहली आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कप्तानी करने वाले है। जी हां, विराट कोहली जिन्होंने 2 वर्ष पहले आईपीएल में कप्तानी छोड़ दी थी आज एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में खेलते हुए दिखेंगे।
इसके पीछे का कारण यह है की फाफ डु प्लेसिस आज के मुकाबले में फील्डिंग करने में असमर्थ है। इस कारण उन्हें आराम दिया गया है। वही कोहली ने यह भी बताया की फाफ डु प्लेसिस आज के मुकाबले में इंपैक्ट प्लेयर के रुप में ही सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में फैंस को कप्तान कोहली को एक बार फिर टीम का नेतृत्व करता देखने की बहुत खुशी हो रही है।
वही बात करे मैच की तो सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में देखने लायक होगा की आज के मुकाबले में विराट कोहली कप्तानी में अपनी टीम को यह मुकाबला जीता पाते है या नही।
