28 अगस्त को क्रिकेट जगत की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम भारत और पाकिस्तान यूएई में होने वाले एशिया कप में आमने सामने भिड़ेगी। भारत पिछले वर्ष टी 20 विश्वकप में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। वही इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरते ही एक नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे।
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपने करियर का 100वा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। इस मुकाबले के साथ ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने वाले भारत के पहले और विश्व क्रिकेट के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली से यह कारनामा जो रूट ने किया है।
विराट कोहली जिन्होंने भारत पाकिस्तान के पिछले मुकाबले में अकेले दम पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी को संभाला था एशिया कप में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे। विराट कोहली को वेस्टिंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी अवसर नही मिला है।
ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद सीधा एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में इस 100वे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। ऐसे में टी 20 विश्वकप से पूर्व एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों की काबिलियत देखने को मिलेगी।