Uncategorized

डेनियल विटोरी ने बताया की कोहली अब आरसीबी के कप्तान के तौर पे नज़र नहीं आएंगे, कहा ये खिलाड़ी बन सकता हैं कप्तान

विराट कोहली

दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक टी20 लीग आईपीएल को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस सीजन के शेड्यूल भी जरी कर दिए हैं जहा पर पहले मैच में 2021 के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोल्कता नाइट राइडर्स आपस में भिरेंगे। इस बार 2 नई टीमो के आ जाने से ये लीग और भी रोमांचक हो जाएगी। सारी टीमो ने अपने अपने कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं और अब उनके स्क्वाड के प्लेयर्स भी आने शुरू हो गए हैं।

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद सारी टीमें मजबूत दिख रही हैं हालाँकि इस ऑक्शन से पहले 3 टीमें ऐसी थी जिनके पास कप्तान नहीं था। ये टीमें थी कोल्कता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर। कोल्कता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खरीदा जोकि अब उनकी टीम के कप्तान के तौर पर नज़र आएंगे और पंजाब किंग्स ने मयंक अगरवाल को अपना कप्तान घोषित कर दिया हैं हालाँकि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की हैं।

आईपीएल 2021 में ही विराट कोहली ने बता दिया था की वो अगले साल से टीम की कप्तानी नहीं करेंगे और उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी और केकेआर के खिलाफ एलिमिनाटर में उनका कप्तान के तौर पे आखिरी मैच था। बैंगलोर की टीम ने ऑक्शन में भी कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा जो की कप्तान का रोल निभा सकते हैं। बैंगलोर ने ऑक्शन में दिनेश कार्तिक और फाफ डू प्लेसिस को खरीदा था जिन्होंने पहले कप्तानी की हैं। आरसीबी की टीम ने पहले बोला था की अगर उन्हें कप्तान नहीं मिलता तो वो कोहली को फिर से कप्तान बनने के लिए रिक्वेस्ट करेंगे।

इसी को लेकर आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा की विराट जोहली अब आरसीबी के कप्तान के तौर पे नज़र नहीं आएंगे। कोहली ने आरसीबी की कमान 2012 में संभाली थी और उनसे पहले विटोरी ही कप्तान थे। उन्होंने कहा की अगर एक बार कप्तान आगे बढ़ जाता हैं और कप्तानी छोड़ देता हैं तो वो बापस कप्तान बनता नहीं हैं चाहे वो फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट हो या इंटरनेशनल क्रिकेट। उन्होंने आगे कहा की आरसीबी कोहली, मैक्सवेल, फाफ और कार्तिक को अपने लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बनायेंगे और फाफ या मैक्सवेल इस टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।

डू प्लेसिस पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान थे और उन्होंने लम्बे समय तक साउथ अफ्रीका की कप्तानी की हैं जिसमे टीम ने काफी अच्छा पर्दर्शन भी किया हैं और वो एक शांत किस्म के क्रिकेटर भी हैं जोकि कोहली की मजूदगी में आरसीबी के लिए सही साबित होगी। मैक्सवेल भी बीबीएल में मेलबॉर्न स्टार्स की कप्तानी करते हैं और वो भी एक अच्छे कप्तान के तौर पर उभर सकते हैं क्यूंकि वो भी लम्बे समय से आईपीएल खेल रहे हैं और पिछले सीजन उनकी परफॉरमेंस भी काफी अच्छी थी कहा वो टीम की बैटिंग की ढाल बने हुए थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top