हाल ही में आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद हो गया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ उत्तर जाइंट्स के बीच मुकाबले में विराट कोहली काफी आक्रामक थे और इस दौरान उनकी नवीन उल हक और अन्य खिलाड़ियों से काफी बहस हो गई थी।
इसके बाद जब मैच हुआ तो विराट कोहली और गौतम गंभीर भी आमने सामने आ गए और काफी विवाद हुआ था। इसे लेकर बाद में बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100% और नवीन उल हक़ पर 50% जुर्माना लगाया था।
अब इस घटना को लेकर एक और नया मोड़ सामने आ रहा है जहां विराट कोहली इस विषय को लेकर बीसीसीआई के पास शिकायत करने पहुंचे है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को इस घटना के बारे में लिख कर भेजा है और बीसीसीआई द्वारा उन पर लगाए गए जुर्मानो को गलत बताया है।
विराट कोहली ने इस रिपोर्ट में कहा की “मैने गौतम गंभीर और नवीन उल हक को मैच के दौरान ऐसा कुछ भी नही कहा जिसे लेकर बीसीसीआई द्वारा मुझ पर कड़ा फैसला लेकर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया जाए।” साथ ही आपको बता दे की आरसीबी के टीम मैनेजमेंट ने कोहली पर लगे इस 1.07 करोड़ के जुर्माने का भुगतान खुद करने का फैसला लिया है।