आज जो मेलबर्न में हुआ ऐसा क्रिकेट फैंस ने शायद ही कभी होते देखा होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच इस अति रोमांचक मैच का अंत आखिरकार भारत के पक्ष में हुआ और इस जीत के हीरो रहे वर्तमान में विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली।
उन्होंने आज के मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 53 गेंदे खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने इस महत्वपूर्ण मैच में टीम को मुश्किल घड़ी से हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर बाहर निकाला।
जब अंतिम 2 ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 31 रनों की आवश्यकता थी तब बाबर आजम ने 19वें ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा हैरिस रऊफ को दिया। विराट कोहली ने पहले से यह सोच रखा था कि वे इस ओवर में हैरिस रऊफ को 2 छक्के अवश्य लगाएंगे।
और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही। इस ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर कोहली ने हैरिस को 2 छक्के जड़ डाले। उन्होंने खुद मैच जीतने के बाद इस बात का खुलासा किया। वह कहते हैं “मैंने खुद से कहा कि मुझे हैरिस रऊफ को 2 छक्के लगाने हैं, शुक्रगुजार हूं कि ऐसा ही हुआ”।
इस चमत्कारी चेज में हार्दिक पांड्या को भी काफी श्रेय जाता है। जिन्होंने 40 रनों की बेहतरीन पारी खेल कर विराट कोहली का अच्छे से साथ दिया। इस जीत की ख़ुशी थोड़ी ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि भारत में कल दिवाली मनाई जाने वाली है और लोग अब और ज्यादा ख़ुशी से इस पर्व को मनाएंगे।
