विराट कोहली दुनिया भर के सबसे बड़े खिलाड़ियों मे से एक हैं और हाल के समय मे तो उन्हे सबसे बड़ा बल्लेबाज भी माना जाता हैं क्यूंकि वो लगातार हर फॉर्मेट मे अच्छा करते हैं और टीम की जरूरत के अनुसार खुद को डाल लेते हैं। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई बार टीम को कठिनाई से निकाला हैं और उनकी तरह गेम को चलाने बाले खिलाड़ी बहुत कम ही हैं।
हालांकि सभी खिलाड़ी का बुरा वक़्त आता हैं और वो बिल्कुल भी फॉर्म मे नहीं होते और कोहली के लिए भी ये वही समय जहाँ उनके पास फॉर्म हैं ही नहीं है। वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। टीम को उनसे बहुत उमीदे रहती हैं मगर अभी वो लगातार स्कोर नहीं कर पा रहे हैं। इस सीजन अपने खेले हुए 10 मैचो मे वो बस 186 रन बना पाए है और उनका औसत मात्र 20.67 का हैं।
इसी चीज को लेकर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और कोहली के करीबी दोस्त एबी डी विलियर्स ने इसी कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और वो जल्द ही तगड़ी वापसी करेंगे। आपकी खराब फॉर्म 2-3 खराब परियो के बाद ही आ जाती हैं और अगर ये लगातार होते रहे तो मुश्किले बढ़ जाती हैं। कोहली को जाकर अपना गेम खेलना होगा बिना कुछ ज्यादा सोचे हुए। वो आगे बोले कि उनकी कोहली से अभी बात नहीं हो पा रही हैं क्यूंकि वो आईपीएल मे व्यस्त हैं।
