आईपीएल 2022

“विराट को आईपीएल छोड़ना चाहिए” रवि शास्त्री ने कोहली को अपनी फॉर्म वापस लाने के लिए दी यह सलाह

रवि शास्त्री

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन का प्रथम चरण पूरा हो चुका है और दूसरा चरण शुरू हो चुका हैं। इस लीग में अबतक हुए मुकाबलों में काफी रोमांच देखने को मिला है। वही दूसरी और बात करे तो इस लीग की टॉप टीमें मुंबई और चेन्नई ने अपने प्रदर्शन से अपने सभी फैंस को निराशा दी है। वही अगर बात करे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तो उनका अबतक का प्रदर्शन मिला जुला रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अबतक खेले 8 मुकाबलों में 5 में जीत हासिल की है और तीन में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी इस समय पॉइंट्स टेबल में 5वे स्थान पर है और आज उनका मुकाबला इनफॉर्म राजस्थान रॉयल्स से है। आरसीबी अपना पिछला मुकाबला बुरी तरह से हार के आ रही जहा उनकी पूरी टीम हैदराबाद के खिलाफ 68 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी। 

आरसीबी और राजस्थान के पीछले मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया था। आरसीबी के लिए इस समय चिंता की बड़ी बात है विराट कोहली की फॉर्म। विराट कोहली अबतक इस सीजन में निराशजनक प्रदर्शन करते आ रहे और पिछले दो मुकाबलों में खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में कोहली की फॉर्म को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली का आईपीएल से जुड़ा बड़ा बयान दिया और कहा की उन्हें 1 साल तक आईपीएल से ब्रेक लेना चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा की “मेरे हिसाब से विराट कोहली के लिए अभी क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेना सही होगा। वह पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेलते हुए आ रहे अब उन्हें ब्रेक की जरूरत है। अगर वह अपना इंटरनेशनल करियर में 6-7 वर्ष और खेलना चाहते है तो उन्हे आईपीएल से एक साल का ब्रेक लेना चाहिए।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top