Uncategorized

“विराट को अब क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए” अपने इनिंग की पहली ही गेंद पर आउट होने पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन विराट कोहली और उनके फैंस के लिए बहुत खराब जा रहा हैं। आज रविवार के दिन होने वाले 2 मुकाबलों में पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आपस में भिड़ रही है। इस मुकाबले में विराट कोहली इनिंग की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।

विराट कोहली का यह इस सीजन का तीसरा गोल्डन डक है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरा। विराट कोहली इस सीजन में हैदराबाद के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में भी बिना खाता खोले आउट हुए थे उसके अलावा लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी विराट अपना खाता नहीं खोल पाए थे।

आज के मुकाबले में हैदराबाद के स्पिनर सुचित ने उन्हें पहली ही गेंद पर आउट किया जब विलियमसन ने कोहली का कैच पकड़ा। विराट का यह इस सीजन का तीसरा डक है जबकि इससे पहले 2008 से 2021 तक विराट कोहली के नाम सिर्फ 3 डक थे। विराट के इस प्रदर्शन से फैंस काफी दुखी हुए और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।

वही अगर मैच की बात करे तो विराट कोहली के विकेट के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस और युवा बल्लेबाज रजत पटीदार ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दी। रजत ने 38 गेंदों में 48 रनो की पारी खेली और फाफ के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वही जगदीशा सूचित ने रजत पटीदार के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top