इन्डियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है जो भारत और विश्व क्रिकेट के युवा और अनुभवी दोनो खिलाडियों को अपना हुनर प्रर्दशन करने का मौका देते है। इस बार भी बहुत से खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने अपनी पहचान बनाई और अब इस सीजन का अंतिम पड़ाव है जहा आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में गुजरात से भिड़ने के लिए खेलेगी।
आरसीबी ने बुधवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में 14 रनो से मात देकर एलिमिनेट किया। इस मैच में आरसीबी के लिए बल्ले से रजत पाटीदार हीरो रहे तो वही हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी ने आरसीबी को इस मैच में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हर्षल पटेल ने शुरूआती ओवर्स में भी रन नही दिए तो वही अंतिम ओवर्स में भी दबाव में लखनऊ के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका। हर्षल पटेल की इस गेंदबाजी के पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग दीवाने हो गए और मैच के बाद उन्होंने हर्षल की काफी तारीफ की।
सहवाग ने बताया की उनकी कीमत 10.75 करोड़ होना काफी कम है। सहवाग ने राहुल तेवतिया का उदाहरण देते हुए कहा की ” हम सदैव राहुल तेवतिया की बात करते है की उनकी कीमत 10 करोड़ होना वाजिब है क्योंकि वह अपनी टीम को अपने दम पर मैच जीताते है लेकिन हर्षल पटेल की कीमत 10.75 करोड़ होना कम है। उनकी कीमत भी आईपीएल ऑक्शन में लगभग 14 या 15 करोड़ होनी चाहिए।”