रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इतिहास रचा था जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्तिम 5 गेंदो में 5 छक्के जड़ कर इस मुकाबले को जीता दिया था। ये एक काफी रोमांचक मुकाबला हुआ था जहां किसी को भी विश्वास नही हुआ था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लक्ष्य का पीछा करते हुए ये किसी भी बल्लेबाज़ के द्वरा अंतिम ओवर में सब्से ज्यादा रन लगाए गए है। उनकी इस पारी की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है और सभी फैन्स उनकी इस पारी की काफी ज्यादा बात कर रहे है। उनके इस प्रकार की फिनिशिंग के कारण अभी सभी फैन्स को विश्वास हो गया है कि जब तक रिंकू सिंह रहेंगे तब तक उम्मीद है।
वही अभी भारत के पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने उनके ऊपर एक बयान दिया है जहां उन्होंने रिंकू सिंह को लेकर काफी बड़ी बात कह दी है। उन्होंने बोला कि रिंकू सिंह अपने लाइफ में दुबारा कभी ऐसा कारनामा नही कर पाएंगे और न ही कभी वो 6 छक्के लगा पाएंगे क्यूंकि ये काफी कठीन है।
उन्होंने अपने बयान में कहा “केकेआर टीम में एक विश्वास है कि रिंकू सिंह अभी भी है। जब एमएस धोनी ने खेल खत्म करना शुरू किया था, तो एक धारणा थी कि धोनी अभी भी हैं। 90 के दशक में ऐसा होता था कि अगर तेंदुलकर होते तो मैच जीता जा सकता था, नहीं तो नहीं। अब यही बात केकेआर और रिंकू सिंह के साथ है। इससे पहले उनके लिए आंद्रे रसेल थे।”
उन्होंने अंत मे कहा “क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है और रिंकू सिंह फिर कभी ऐसा नहीं कर पाएगा। यह रिकॉर्ड जो हुआ है, वह टूट सकता है, लेकिन रिंकू अपने जीवन में कभी भी 6 छक्के लगाकर उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा।”
