टाटा आईपीएल के ख़त्म होने के बाद अगले महीने भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैच खेलने जा रही है। ये मैच 9 जून से लेकर 19 जून तक खेले जाने वाले हैं। अब इस सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि टीम के कोचिंग से जुड़ी हुई है।
बताया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह है और वो यह है कि जिस समय यह सीरीज खेली जाएगी उसके दौरान ही भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेलने भी जाना है।
इसलिए उस वक़्त राहुल द्रविड़ भारतीय टेस्ट टीम के साथ मौजूद रहेंगे और इंग्लैंड में टीम के साथ रहते हुए कोच की भूमिका निभाएंगे। दूसरी ओर एक टीम इधर साउथ अफ्रीका के साथ टी20 मैच खेल रही होगी जिसके साथ एक काबिल कोच का होना काफी आवश्यक है।
और इसके लिए वीवीएस लक्ष्मण एक अच्छे विकल्प हैं और उन्हें अस्थाई कोच नियुक्त किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस टी20 सीरीज में कई नए सितारे आपको भारत की ओर से खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर 3-4 सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम देने का फैसला किया गया है।
कुछ महीने बाद टी20 विश्व कप का भी आयोजन किया जाने वाला है और इसे मद्दे नजर रखते हुए सभी टीम अपनी अपनी तैयारियों को और मजबूत करने में जुट गईं हैं। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस विश्व कप में किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है।