पुणे में टाटा आईपीएल का 39वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। राजस्थान की टीम आज वह शुरुआत कर पाने में असफल रही जैसा पिछले कुछ मैचों में करती आ रही थी।
और इस असफलता का मुख्य कारण है आज जोस बटलर का ना चलना, 20 ओवरों में राजस्थान की टीम 144 रन ही बना सकी और आज संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपने नाम एक बुरा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
बैंगलोर के गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा ने आज संजू सैमसन का फिर से शिकार कर लिया है और इसे मिलाकर सैमसन 6 पारियों में 5 बार हसरंगा के शिकार बन चुके हैं। यह वाकई अच्छा रिकॉर्ड तो बिल्कुल भी नहीं है। ऐसा लगता है जैसे संजू सैमसन को आउट करना हसरंगा के लिए कुछ ज्यादा ही आसान है।
अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद राजस्थान की टीम अब इस मैच को किस तरह बचा पाएगी यह तो देखने वाली बात है लेकिन इतना तो तय है कि आज राजस्थान के बल्लेबाजों द्वारा जो प्रदर्शन किया गया है वह और बेहतर हो सकता था।
पिछले कुछ मैचों में खास ना कर पाने वाले राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग ने आज अपनी टीम को एक ठीक ठाक स्कोर तक पहुँचाया, उन्होंने आज जरुरत के समय अर्धशतक लगा कर खुद को और ज्यादा उपयोगी साबित किया है। पराग ने मात्र 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।