रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुधवार 28 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच में आरसीबी की टीम के लिए वानिंदू हसरंगा मैच के हीरो रहे जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे।
हसरंगा को आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर खरीदा था। आरसीबी द्वारा हसरगा के लिए इतनी बड़ी राशि खर्च करने से बहुत से फैंस हैरान थे साथ ही बहुत से एक्सपर्ट्स ने इतनी बड़ी राशि हसरंगा के लिए खर्च करना सही नहीं बताया लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको गलत सिद्ध कर दिया।
हसरंगा को अपने प्रदर्शन के लिए कल के मैच का प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। साथ ही कल के मैच के दौरान विकेट लेने पर एक अलग तरीके से सेलिब्रेट किया था जो को बहुत से फैंस के लिए एक चर्चा का विषय बन चुका था और वानिंदू हसरंगा ने खुद अपने उस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह बताई।
हसरंगा ने बताया की उन्होंने यह सेलिब्रेशन अपने पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जेआर से प्रेरित होकर किया। हसरंगा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा की “नेमार मेरे पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी है और मैने मैच के दौरान विकेट लेने पर उनका सेलिब्रेशन किया था। मैं खेलते समय किसी प्रकार का दबाव अपने ऊपर नही लेता जिसके कारण मैं आसानी से सफलता पा लेते हूं।”
(The celebration behind)
— . 𝙆𝙡𝙖𝙪𝙨
My fav football player is @neymarjr that's why I do this – @Wanindu49 #neymarjr #Hasaranga #RCB pic.twitter.com/aN3UjS3MBA(@NiklausRahul) March 31, 2022
हसरंगा के अलावा भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी। इस मुकाबले में आकाश दीप ने 3 हर्षल पटेल ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया था।
