भारत और इंग्लैंड के बीच बचा हुआ अंतिम टेस्ट मैच आज समाप्त होगया जहाँ इंग्लैंड की टीम ने भारत को एक करारी हार थमा दी। इंग्लैंड ने ये मैच बड़ी आसानी से 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। भरतीय टीम ये टेस्ट मैच जीत कर इंग्लैंड मे एक कमाल की टेस्ट विन अपने नाम करना चाहती थी मगर इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज बराबर कर दी।
इस मैच मे इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था। भारत के लिए भी शुरुवात अच्छी नही रही थी और उन्होंने शुरुवाती वीकेटे खो दी थी। इसके बाद ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा ने शानदार 6वे विकेट के लिए साझेदारी की और टीम को एक अच्छे स्कोर तक के ले गए।
पंत ने ताबरतोड़ 146 रन की पारी खेली वही जडेजा ने भी एक शतक लगाया। इसके बाद इंग्लैंड पहली पारी में मात्र 284 रन पर सिमट गई जिसके कारण भारतीय टीम को 132 रनो की लीड मिल गयी और फिर दूसरी पारी में भरतीय टीम ने 245 रन बनाए। इस पारी में किसी भी खिलाड़ी का बल्ला अच्छे से नही चला और इसी कारण टीम कुछ रन पीछे रह गयी।
इंग्लैंड की टीम ने टारगेट का चेज़ काफी अच्छे तरीके से शुरू किया और दोनों ओपनरो ने शतकीय साझेदारी करी। इसके बाद कुछ विकेट गिरे मगर फिर रुट और बेयरस्टो कि पारी ने भारतीय टीम को इस मैच से बाहर कर दिया। दोनो ही खिलाड़ियों ने अपने अपने शतक पूरे किए और अंत तक क्रीज़ पर टिके रहे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का खेलने का तरीका स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद बदल गया है और हालही मे उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी प्रकार का लक्ष्य हासिल किया था। इसी चीज को लेकर मैच के बाद बेन स्टोक्स ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो चाहते थे कि इंडिया उन्हें 450 का लक्ष्य दे ताकि वो देख सके कि इसे हासिल करने के लिए वो क्या कर सकते है और टीम इस प्रकार के लक्ष्य को कैसे हासिल करेगी।