बाबर आज़म पाकिस्तान के साथ साथ पूरे विश्व भर के एक उभरते हुए सितारे है जो पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदेशन करते हुए आ रहे है। वो पाकिस्तान टीम की कप्तानी के साथ साथ टीम के बैटिंग के प्रमुख अंग है।
उन्होंने अपनी कप्तानी में अभी पाकिस्तान की टीम को पिछले टी20 विश्वकप मे सेमीफाइनल तक पहुँचाया था और कप से मात्र 2 कदम दूर रह गए थे। उन्होंने 89 ओडीआई मुकाबलो मे 17 शतक लगाए है और उनका स्ट्राइक रेट भी 90.40 का है। इसके साथ साथ वो टी20 और ओडीआई रैंकिंग मे नंबर 1 पर है।
वो यूँ तो मात्र 27 साल के है लेकिन अभी उनकी तुलना काफी बड़े बड़े खिलाड़ियों से होते रहती है। उनकी तुलना विराट कोहली, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों के साथ की जाती है। इसी चीज को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वक़ार यूनिस ने अपना एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि बाबर काफी युवा खिलाड़ी है उन्हें अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है और उनके हिसाब से जब वो रिटायर हो जाएंगे तब आराम से बैठ कर आप उनकी तुलना बाकी से कर सकते है। वो मानते है कि बाकी बड़े खिलाड़ियों की अलग अलग ताकते है और उन्होंने अलग अलग समय मे प्रदर्शन किया है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम का मौका ऑस्ट्रेलिया मे होने वाले वर्ल्ड कप का कैसा है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप मे अच्छा प्रदर्शन करने का काफी अच्छा मौका है और ऑस्ट्रेलिया के पिच बल्लेबाजो के लिए अनुकूल है और पाकिस्तान के पास भी काफी अच्छे बल्लेबाज़ है जो इन कंडीशन मे काफी अच्छा खेल सकते है।
