इस आईपीएल सीज़न का 50वां मैच आज मुम्बई में सनराइज़र्स हैदराबाद और डेल्ही कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई दिल्ली की टीम ने डेविड वार्नर और रोवमैन पॉवेल की बेहतरीन पारियों की वजह से सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने 207 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
डेविड वार्नर ने आज अपनी पूर्व टीम के खिलाफ मात्र 58 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से तेज 92 रन बनाए। दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में जब भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे तब उनकी पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर ने एक अनोखा शॉट खेलते हुए नजर आए।
भुवनेश्वर की उस गेंद को मारने के लिए डेविड वार्नर पहले रिवर्स पोजीशन में आये और उन्हें देख कर ऐसा लगा कि वह मिड विकेट क्षेत्र की ओर गेंद को भेजना चाहते हैं लेकिन गेंद लेग स्टंप से थोड़ी ज्यादा बाहर थी जिसके बाद वार्नर ने अक्लमंदी दिखाते हुए जरा सा गेंद को बैट से स्पर्श किया और गेंद फ़ाईन थर्ड मैन में चार रनों के लिए चली गयी।
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) May 5, 2022
वार्नर का यह शॉट वाकई में अनोखा था और इसे शायद ही कोई बल्लेबाज़ इतनी आसानी से खेल पाता। वार्नर के अलावा रोवमैन पॉवेल ने केवल 35 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को इस मैच को जीतने के लिए तेज और बड़ी पार्टनरशिप करनी होगी नहीं तो यह मैच उनके हाथों से निकलता ही चला जाएगा। अंकतालिका में हैदराबाद अभी 5वें स्थान पर है जबकि दिल्ली की टीम 7वें स्थान पर है।