आईपीएल फैंस के लिए शनिवार को एक हैरान कर देने वाली खबर आई जब चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ी घोषणा की। चेन्नई की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए रविंद्र जडेजा जिन्हे इस बार की सीजन की शुरआत से पहले ही टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था को कप्तानी से हटाते हुए पूर्व कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी को पुनः कप्तान बनाने का निर्णय लिया है।
चेन्नई ने यह घोषणा करते हुए अपने प्रेस नोट में लिखा की “जडेजा ने अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और महेंद्र सिंह धोनी से चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करने का अनुरोध किया है। धोनी ने टीम के लिए सीएसके की कप्तानी करने और जडेजा को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की सहायता करने के लिए यह फैसला स्वीकार किया है।”
लेकिन इसके बाद भी काफी सवाल सामने खड़े होते है की क्या जडेजा ने खुदकी इच्छा से कप्तानी छोड़ी है यह उन्हें टीम मैनेजमेंट द्वारा कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने पर हटाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार टीम मैनेजमेंट जडेजा की कप्तानी से नाखुश था। जडेजा ना तो अच्छी बल्लेबाजी कर पा रहे थे और न ही अच्छी गेंदबाजी। साथ ही जडेजा जो की एक बेहतरीन फील्डर है फील्डिंग में भी दबाव के कारण कैच छोड़ रहे थे।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए चेन्नई की टीम ने यह बड़ा फैसला लिया। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई को 8 में से 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और अब उनका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा है। चेन्नई सुपर किंग्स आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना 9वा मुकाबला खेलेगी।
