अगले कुछ ही दिनों में भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच एक एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी जिसमें तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच होंगे। इस श्रृंखला की शुरुआत 18 अगस्त को होगी जबकि इसकी समाप्ति 22 अगस्त को।
इस दौरे से ठीक पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर इंग्लैंड में रॉयल लन्दन कप खेलते हुए चोटिल हो बैठे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें कंधे में चोट की शिकायत है।
आपको बताते चलें कि वाशिंगटन सुन्दर रॉयल लन्दन कप में लंकाशायर टीम की ओर से खेलते हैं। 11 अगस्त को मैनचेस्टर में मैच खेलते वक्त उन्हें कंधे में समस्या आयी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ गया।
आपको यह भी बता दें कि इस मैच में जब वह क्षेत्ररक्षण कर रहे थे तब गेंद पकड़ने के दौरान वह कन्धों के बल जमीन पर गिर परे और वही उनके चोट की शुरुआत थी।
इससे पहले भी कई दफा वाशिंगटन सुन्दर के साथ फिटनेस की समस्या निरंतर रूप से रही है जिसकी वजह से उनके करियर पर भी प्रभाव पड़ रहा है। भारत-जिम्बाब्वे एकदिवसीय सीरीज के लिए इस ऑलराउंडर का चयन किया गया था लेकिन अब वह शायद ही इसमें भाग ले पाएंगे।
वाशिंगटन सुन्दर का यूं चोटिल हो जाना भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए काफी निराश कर देने वाली खबर है। देखना होगा कि वह कितनी जल्दी फिर से फिट हो पाते हैं और कब मैदान पर वापसी करते हैं।
