भारतीय टीम इस वक़्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है और युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर भी इस दौरे के लिए चुने गए हैं। इस खिलाड़ी का चोटों से कुछ अलग ही नाता रहा है। तभी तो वो कई दफा अब तक चोटिल हुए हैं और ना चाहते हुए भी उन्हें अपने करियर में धीमा होना पड़ा।
इन्ही विषयों पर बात करते हुए वाशिंगटन सुन्दर ने कहा है कि “मैंने एनसीए में काफी वक़्त बिताया है। जहाँ मैं अपने चोटिल कंधे को ठीक करने में लगा था। यह चोट मुझे तब लगी थी जब मैं लंकाशायर के लिए खेल रहा था। मैंने अपने शरीर और अपनी काबिलियत पर खूब मेहनत की है”।
इन बातों के अलावा वाशिंगटन सुन्दर ने 5-6 साल पहले हुई उस घटना का भी जिक्र किया जब फुटबॉल खेलने की वजह से उनका टखना टूट गया था। ऐसा किसी एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के ठीक पहले हुआ था। जिसके बाद वाशिंगटन सुन्दर ने कसम खाइ की वे अब कभी फुटबॉल नहीं खेलेंगे।
उन्होंने कहा कि “फुटबॉल खेलने के अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जो मैं कर सकता हूँ। जैसे दौड़ना या स्प्रिंटिंग करना”। इसके अलावा सुन्दर ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे इंग्लैंड में रहते हुए लंकाशायर टीम के लिए खेलना उनके लिए काफी फायदेमंद रहा।
उन्हें एक अलग प्रकार के अनुभव की प्राप्ति हुई है जो कि सिर्फ ज्यादा कंपीटिशन वाले टूर्नामेंट्स में खेल कर ही मिलती हैं। साथ ही उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में खुद को और करीब से जाना। अब देखना होगा कि यह युवा ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के विरुद्ध आने वाले मैचों में कैसा खेल दिखाते हैं।
