आज इंडियन प्रीमियर लीग के 34 वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा अभी तक प्रभावित किया है तो वह है वॉशिंगटन सुन्दर।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में फिलीप साल्ट के रूप में झटका से दिया। इसके बाद में टी नटराजन ने मिचल मार्श को चलता किया। इसके बाद डेविड वार्नर ने सरफराज खान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना चाहा।
लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर के इरादों पर वॉशिंगटन सुन्दर ने एक ही झटके में पानी फेर दिया। वॉशिंटन सुंदर जिन्होंने अबतक आईपीएल में खेले 6 मुकाबलो में लगभग 15 ओवर की गेंदबाजी की और एक भी विकेट नही झटका था ने आज दिल्ली के खिलाफ अपने दूसरे ही ओवर में एक के बाद एक 3 विकेट झटके।
वॉशिंगटन सुन्दर ने पहले कप्तान डेविड वॉर्नर उसके बाद सरफराज खान और अंत में युवा अमन हकीम खान को एक ही ओवर में पवेलियन भेजते हुए पूरे मैच का रुख पलट दिया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी को देख सभी हैरान हुए और जमकर तारीफ की।