भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर वर्तमान में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में लंकाशायर टीम के लिए खेल रहे हैं । इस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने पहले काउंटी मुकाबले में ही उन्होंने सबको हैरान करतें हुए केंट टीम के खिलाफ 5 विकेट झटके। वही उन्होंने दूसरी पारी में भी नाबाद 34 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
अपने इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसको देख दर्शक तो दर्शक बल्लेबाज के भी चारो खाने चित हो गए। वॉशिंगटन ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद फेंकी और वह गेंद टर्न होते हुए सीधे ऑफ स्टंप के जाकर लगी और विकेट उड़ा दिया। इसको देख बल्लेबाज भी हैरान हो गए।
What a ball from Washington Sundar, beauty in county. pic.twitter.com/TwKp32tpHg
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2022
इसके बाद इस विकेट का वीडियो वायरल होने लगा जिसमे बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स का रिएक्शन देखने लायक है। उनकी टीम यह मुकाबला 184 रन से जीती जिसमे वॉशिंगटन सुंदर की महत्वपूर्ण भूमिका थी। वही दूसरी और वॉशिंगटन सुंदर के सामने की टीम केंट में नवदीप सैनी भी खेल रहे थे जिन्होंने 3 विकेट झटके लेकिन उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।
ऐसे में भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने पर खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म को बनाए रख रहे है। इससे भारतीय टीम को भी टीम के लिए खिलाड़ियों को चुनने में आसानी होगी। वही वहा प्रदर्शन कर वह फैंस का दिल भी जीत रहे है।ऐसे में देखने लायक होगा की आने वाले मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है।
