भारत और पाकिस्तान की चीर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच कल महामुकाबला खेला गया जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी आसानी से पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से मात देकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर अपना नाम दर्ज करा लिया। पाकिस्तान के तरफ से बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा।
वही भारत के लिए गेंद से बुमराह, सिराज, कुलदीप जडेजा आदि सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 191 रनो पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की 86 रनो की पारी और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक से भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
वही मैच के बाद पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से उनके हस्तकाक्षर वाली जर्सी मांगी। विराट कोहली ने भी बिना किसी हिचकिचाहट के बाबर आजम को उनके द्वारा साइन की गई जर्सी उपहार में दी। लेकिन पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने बाबर आजम को उनके इस कार्य के लिया लताड़ा।
उन्होंने कहा की “बाबर को अगर विराट कोहली से जर्सी लेना ही थी तो वह अंदर ड्रेसिंग रूम में ले सकते थे। मैदान पर जर्सी लेने का यह सही समय नही था। अगर आपको अपने चाचा के लड़के के लिए जर्सी चाहिए तो आप यह काम मैदान पर नहीं करो। आपके प्रदर्शन से फैंस पहले ही नाराज है और फिर ऐसे कार्य सही नही।”