भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एकदिवसीय सीरीज में भारत के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर को भी मौका दिया गया था। अंतिम एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम मात्र 219 रन का ही लक्ष्य अपने विपक्षी टीम के सामने रख पाई थी।
इस मैच में भारत के लगभग बल्लेबाज असफल रहे थे पर वाशिंगटन सुन्दर ने अद्भुत्त हिम्मत का परिचय देते हुए महत्वपूर्ण 51 रनों की पारी खेली थी और श्रेयस ऐय्यर का अच्छा साथ दिया। उन्हीं की बदौलत भारतीय टीम अपनी इज्जत बचा पाई।
वाशिंगटन सुन्दर के इस प्रदर्शन से पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज वसीम जाफ़र काफी प्रभावित हुए हैं और चाहते हैं कि भारतीय टीम उन पर अभी से ध्यान दे और अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए तैयार करे। वे इस टूर्नामेंट में बड़े उपयोगी साबित हो सकते हैं।
जाफ़र ने कहा है कि उन्हें वाशिंगटन सुन्दर पर गर्व है। एक समय पर भारतीय टीम के पास सचिन, युवराज, सहवाग और गांगुली जैसे खिलाड़ी थे जो बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी उपयोगी साबित होते थे। ऐसे में टीम के पास काफी विकल्प होते थे।
अब अगर रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो जाते हैं तो टीम इंडिया काफी कमजोर पड़ जाती है। ऐसे में वाशिंगटन सुन्दर जैसे खिलाड़ियों के होने से काफी फायदा मिल सकता है जो एक अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका वक़्त आने पर निभा सकें।
