भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी भारत को 3 मुकाबलो की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शरूआत कल से हो रही है जहां इस सीरीज का पहला मुकाबला मुम्बई में खेला जाएगा।
इस मुकाबले के लिए अभी सभी लोग अपने हिसाब से भारत की प्लेइंग 11 बना रहे है। इसी बीच अभी भारत के पूर्व बल्लेबाज़ वासिम जाफर ने अपना प्लेयिंग 11 शेयर किया है। उन्होंने इस मुकाबले में रोहित शर्मा के बिना प्लेयिंग 11 बनाई है जहाँ वो इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।
उन्होंने ईशान किशन और शुभमन गिल को सलामी बल्ल्लेबज़ के तौर पर चुना है वही उसके बाद उन्होंने मिडल आर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और के एल राहुल को चुना है। इसके बाद उन्होंने हर्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा को चुना है।
इसी के साथ उन्होंने जडेजा के साथ वाशिंगटन सुन्दर को एक और स्पिनर के तौर पर चुना है जहाँ वो 8 नंबर पर बल्लेबाज़ी भी कर के दे देंगे। इसी के साथ उन्होंने मोहम्माद सिराज और मोहम्मद शमी को अपने तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर चुना है। दोनों अभी काफी अच्छे फॉर्म में है। इसी के साथ उन्होने कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में चुना है।
वासिम जाफर की संभावित प्लेयिंग 11 :
शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
