इस साल अक्टूबर के महीने में आईसीसी टी 20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। जाहिर है विश्व कप में भाग लेने वाले सभी देश अभी से ही अपने खेमे को मजबूत करने में जुट गए हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने उन तेज गेंदबाजों का जिक्र किया है जो उनके अनुसार इस साल भारतीय टीम में नजर आने वाले हैं।
तेज गेंदबाज इस साल होने वाले विश्व कप में अहम रोल निभाने जा रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजी के अनुकूल होती है इसलिए हर टीम अपने सबसे बेहतर तेज गेंदबाजों के साथ विश्व कप में भाग लेगी इतना तो तय है।
भारतीय टीम की बात करें तो वसीम जाफ़र के अनुसार जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, टी नटराजन और मोहम्मद शमी भारत की ओर से गेंदबाजी सँभालते हुए नजर आ सकते हैं। जाफ़र ने यह भी कहा कि टीम में भुवनेश्वर कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज बैकअप के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
हालांकि वसीम जाफ़र ने शार्दुल ठाकुर को अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया है, शार्दुल गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही काम कर सकते हैं और टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। जैसे जैसे वक़्त नजदीक आएगा सब कुछ और साफ होता जायेगा और तभी पता चलेगा कि किस किस ने टीम में जगह बनाई है।
जाफ़र ने दीपक चाहर का जिक्र करते हुए कहा कि फ़िलहाल तो वह चोटिल हैं लेकिन अगर समय रहते वह खेलने के लिए फिट हो जाते हैं तो शायद वह विश्व कप में हिस्सा ले पाएंगे।