आज सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें यह लिखा गया था कि ‘इंडियन क्रिकेट टीम’ का नाम बदल कर ‘इंजर्ड क्रिकेट टीम’ रख दिया जाए। क्योंकि हर मैच में कोई न कोई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो ही जाता है और फिर टीम से बाहर।
ऐसा पिछले कुछ सालों से लगातार हो रहा है। उदाहरण के लिए जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर इत्यादि जैसे खिलाड़ी आपके सामने हैं। यही वजह है कि एक लंबे समय से टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर नहीं उतरी है।
इसी विषय पर भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफ़र ने कुछ बड़ी बातें कह दी हैं। जाहिर है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारने के बाद उन्हें भी बाक़ी फैन्स की तरह गहरी चोट पहुंची है। इसलिए उन्होंने यह सवाल किया है कि आखिरी बार कौन से मैच में भारतीय टीम अपने पूरे दम-ख़म के साथ उतरी थी।
वह कौन सा मैच था पिछली बार जहाँ टीम इंडिया का कोई भी मुख्य खिलाड़ी चोटिल नहीं था और सभी प्लेयर्स एक साथ टीम के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। सच बताया जाए तो ऐसे मैच को ढूंढने के लिए हमें शायद वक़्त में काफी पीछे जाना पड़ सकता है।
वसीम जाफ़र के यह प्रश्न वाजिब भी हैं। लगातार आईसीसी टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया अब बांग्लादेश जैसी टीम से भी बाइलेटरल सीरीज हार रही है। अनोखी बात यह है कि इस सीरीज में भी कुछ खिलाड़ी चोटिल होने से बाज नहीं आ रहे।