2022 का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा हैं और इंडिया इस वर्ल्ड कप के लिए जोरो से तैयारी कर रही हैं। पिछले वर्ल्ड कप से ग्रुप स्टेज से ही निकल जाने पे टीम की बहुत आलोचना हुई थी जिससे टीम इंडिया इस बार सुधारने की कोशिश करेगी ताकि इस बार टीम अच्छा कर पाए और 2013 के बाद आईसीसी ट्राफी जीत पाए।
टीम इंडिया अभी बहुत से खिलाड़ियों को अलग-अलग जगह खिला रही है और उन्हें हर रोल के लिए तैयार कर रही हैं ताकि वर्ल्ड कप से पहले वो एक मजबूत और संतुलित टीम बना पाए। टीम इंडिया ऐसे भी बदलाब के दौर में हैं जहा की हाल में ही नए कप्तान और नए कोच बनाये हैं। रोहित और राहुल द्रविड़ की जोड़ी एक बेहतेरीन टीम कॉम्बिनेशन बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
इन दिनों बहुत से युवा खिलाड़ियों ने टीम के उमीदो को पूरा किया है और काफी अच्छा पर्दर्शन करके दिखाया हैं। ये नए खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इनमे से ही एक खिलाड़ी है ईशान किशन जोकि लम्बे समय से चयनकर्ताओं के नज़र में है और उन्हें काफी मौके भी दिए जा रहा हैं। ईशान इन मौका का बेहद अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं और काफी अच्छा पर्दर्शन करके दिखा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच उन्होंने 89 रन्स की एक धमाकेदार पारी भी खेली थी जिसकी सब लोगो ने जम के तारीफ की थी।
इनको ही लेकर वसीम जाफ़र ने कहा की ईशान किशन को टीम इंडिया वर्ल्ड के स्क्वाड में जरुर शामिल करे क्यूंकि वो इन कंडीशन में काफी अच्छे खिलाड़ी साबित हो पायंगे। उन्होंने आगे बताया की ईशान बल्लेबाज़ी के साथ टीम के लिए विकेटकीपिंग में भी एक विकल्प बन सकते हैं। वो टॉप आर्डर के साथ साथ मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
ईशान आज कल लगातार अच्छा पर्दर्शन कर रहे हैं और हाल में ही हुए आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन वो सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे। वो ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें सारी टीम अपने स्क्वाड में चाहती है क्यूंकि उनके कारण टीम में अच्छा संतुलन आ जाता हैं।
