टी 20 विश्वकप के लिए मंच सज चुका है और अब कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया में विश्व क्रिकेट की टीमें टी 20 विश्वकप के इस खिताब को हासिल करने के लिए आपस में भिड़ती हुई नज़र आएगी। सभी टीमें इसके लिए तैयारी में जुट गई है। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इसके लिए तैयारी कर रहे है।
लेकिन इस विश्वकप की शुरुआत से पहले ही भारत के लिए एक चिंता का विषय सामने आ रहा है और वह है भारत के गेंदबाजों द्वारा लगातार खराब प्रदर्शन। एक ओर जहां जसप्रीत बुमराह विश्वकप से बाहर हो गए है तो वही दूसरी ओर भारत के प्रमुख गेंदबाज अन्तिम ओवर्स में अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे है जो की भारत की हार का कारण बन रहा है।
इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने चिंता व्यक्त की साथ ही यह बताया की कौनसा गेंदबाज भारत की इस समस्या का समाधान कर सकता हैं। वसीम जाफर ने कहा की “अंतिम ओवर्स में भारत का खराब प्रदर्शन भारत के लिए एक चिंता का विषय हैं। हर्षल और अर्शदीप डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे और टी 20 विश्वकप सामने है।”
उन्होंने आगे बताया की मोहम्मद शमी भारत की इस समस्या के लिए एक विकल्प साबित हो सकते है। वसीम जाफर ने कहा की ” मोहम्मद शमी ही एक ऐसे गेंदबाज है जिनके बारे में हम टी 20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए सोच सकते है। भारत के लिए यह एक ऐसा क्षेत्र है जो भारत की टी 20 विश्वकप से पहले कमजोरी है।”
मोहम्मद शमी टी 20 विश्वकप 2021 के बाद भारत के लिए एक भी टी 20 मुकाबला नही खेले। हालांकि उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे है। ऐसे में देखने लायक होगा की टीम मैनेजमेंट इस पर क्या फैसला लेता है।
