भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को भारत दौरे पर आयी वेस्टइंडीज़ कि टीम के साथ सीरीज का अन्तिम मुक़ाबला खेला। इस मुक़ाबले मे भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रनो से हराकर टी-20 सीरीज मे वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए टी-20 रैंकिंग्स मे प्रथम स्थान हासिल कर लिया है।
इस टी-20 सीरीज मे भारतीय युवा ऑल राउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनिंग बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रथम टी-20 मे 13 गेंदो पर नाबाद 24 दुसरे मे 16 गेंदो पर 33 तथा अन्तिम मुक़ाबले मे एक अच्छे फिनिशर के रूप मे 18 गेंदो पर 35 रन बनाये। साथ ही ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अन्तिम मैच मे 2 विकेट भी लिये।
इस प्रदर्शन को देखने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या और वेंकटेश अय्यर की तुलना की और बताया की अक्टूबर माह मे ऑस्ट्रेलिया मे शुरु होने वाले टी-20 विश्वकप मे इन दोनो मे से कौनसा खिलाडी बेहतरीन साबित होगा।
वसीम जाफर ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिये साक्षात्कार मे इस बारे मे चर्चा की और बताया की वेंकटेश अय्यर विश्वकप मे हार्दिक पांड्या से ज्यादा भारत के लिये अहम भूमिका निभा सकते है। वसीम जाफर ने कहा की ” मुझे लगता है की वेंकटेश अय्यर अब हार्दीक पांड्या से आगे निकल चुके है। क्योकि आप यह नही बता सकते की हार्दिक पांड्या गेंदबाज़ी करेंगे या नही। हार्दिक आईपीएल मे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है किन्तु फिल्हाल वेंकटेश हार्दिक से आगे है।”