भारतीय क्रिकेट टीम के दो ग्रुप वर्तमान में दो अलग अलग देश गए हुए है। भारतीय टीम का एक समूह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट और अन्य सीरीज खेलने गया है तो वही एक दूसरा ग्रुप आज आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेंगे।
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। इंजरी के बाद हार्दिक पांड्या क्रिकेट से काफ़ी समय से दूर थे लेकिन अब उन्होंने एक दमदार वापसी की है। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब जीताया।
इसके बाद भी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बावजूद वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा की हार्दिक पांड्या अब उनमें टेस्ट क्रिकेट खेलने की क्षमता नही रही है।
वसीम जाफर ने कहा की ” हार्दिक पांड्या हाल ही में बैक इंजरी से रिकवर हुए है। ऐसे में उनकी अब 15 से 18 ओवर तक गेंदबाजी करने की क्षमता नही रही है। टेस्ट क्रिकेट में वह चार या पांच नंबर पर खेलेंगे ऐसे में उनकी फिटनेस के हिसाब से मैं यह होते हुए नही देख रहा। ऐसे में अगर वह अपने करियर को लंबा बनाए रखना चाहेंगे तो वह सिर्फ 4 ओवर या फिर वनडे में 10 ओवर तक ही फेंकने की क्षमता रखेंगे।”
