चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी चेन्नई के मैदान में इस सीजन का 41वा मुकाबला खेला जा रहा हैं। दोनो ही टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर इस मैच में हिस्सा लेने के लिए आ रही है। चेन्नई को राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वही पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने धूल चटाई थी।
वही आज के मुकाबले में सभी फैन्स के लिए एक कमाल का लम्हा था क्यूंकि उन्हें चहिते ख़िलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी आज बल्लेबाज़ी करने के लिए आये थे और उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत भी लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले के अंतिम ओवर में सैम करण गेंदबाज़ी कर रहे थे और उनकी काफी धुलाई की।
इस अंतिम ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सैम करण को पूरे 15 रन मारे।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सबके लिए प्यार लम्हा था जब धोनी ने अंतिम दो गेंदो पंर बड़े छक्के जड़कर इस पारी को समाप्त किया। उन्होने 5वे गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में छक्का जड़ा वही अंतिम गेंद पर उन्होंने मिड विकेट के तरफ एक विशाल छक्का मार कर पारी को अंत किया।
Last over of the innings.@msdhoni on strike
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023, you know the rest
#TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/xedD3LggIp
वही चेन्नई सुपर किंग्स की पहली पारी के बारे में बात की जाए तो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खो कर 200 रन बनाए है। उनके तरफ से एक बार और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का बल्ला चला है। उन्होंने 52 गेंदो में नाबाद 92 रन की पारी खेली है और अपना शतक पूरा नही कर पाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होने कुल 16 चौके और 1 छक्का मारा था।
