रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी इस सीजन का 43वा मुक़ाबला खेला जा रहा है जहाँ पहली बार जब इस सीजन में दोनो टीमो का सामना हुआ था तब हमें एक काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था और गेम क़्क़ फैसला अंतिम गेंद ऑयर जाकर हुआ था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में एक फैन ने सुरक्षावलों को पीछे छोड़ कर मैदान में छलांग लगा दी है जहां उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा ख़िलाड़ी विराट कोहली से जाकर मुलाकात की है। वो काफी बच कर मैदान में पहुँच गए थे।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बॉउंड्री लाइन पर जब उन्होंने सिक्योरिटी को पीछे छोड़ कर उनसे मुलाकात की। उन्होंने विराट कोहली से मुलाकात करने के बाद उनके पैरों को छुया जहां इसकी तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। ये विराट कोहली के फैन और उनके प्रति उनके प्यार को दिखाता है क्यूंकि उनके पीछे काफी लोग दीवाने हैं।
how kind is Virat Kohli,the way he hugged his fan ❤️pic.twitter.com/DeDLcfhmXx
— Akshat (@AkshatOM10) May 1, 2023
हालांकि आज बल्ले से इस मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास नही कर पाए क्योंकि वो मात्र 30 गेंदो में 31 रन ही बना पाए थे। वही अरसीबी की टीम आज इस मुकाबले में बल्ले से कुछ खास नही पॉय क्योंकि पिच काफी ज्यादा स्लो थी। फाफ की 44 रनो की पारी के मदद से अरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 126 रन बना दिये थे।
