क्रिकेट के खेल में जितना खेल का मजा होता है उतना ही मजा दर्शको का भी होता है। आधुनिक तकनीक के साथ मिलकर अब दर्शक भी मनोरंजन का एक साधन बन गए है। साथ ही दर्शको की कुछ रोचक घटनाएं भी अक्सर दिखने को मिलती है। ऐसी ही एक रोचक और प्यारी घटना आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले मुकाबले में देखने को मिली।
इस मुकाबले के दौरान एक छोटा आस्ट्रेलियाई लड़का मैदान में एक पोस्टर पर लिखकर लाया था की उसे डेविड वार्नर की टी शर्ट चाहिए। कैमरामैन ने डेविड वार्नर जो की उस समय ड्रेसिंग रूम में बैठे थे तक यह संदेश पहुंचाने के लिए इस लड़के पर कैमरा का फोकस किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने उस लड़के और उसके पोस्टर को देख लिया।
इसके बाद डेविड वार्नर ने उस छोटे फैन से एक पोस्टर में लिखते हुए पूछा की वह उनके साथी खिलाड़ी मार्नुस से भी एक शर्ट मांगे। मार्नुस उस समय डेविड वॉर्नर के पास ही थे और दोनो इस पल का आनंद ले रहे थे। उस छोटे फैन ने अगले पोस्टर में मार्नुस से भी टी शर्ट मांगी।
What a rollercoaster! #AUSvENG @davidwarner31 @marnus3cricket pic.twitter.com/gFnke3Gctw
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 17, 2022
इसके बाद डेविड वार्नर ने हंसते हुए उस फैन को मैच के बाद आकर वह टी शर्ट ले जाने की बात कही और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करतें हुए टी 20 विश्वकप विजेता टीम इंग्लैंड को प्रथम ओडीआई मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया।
