23 अक्टूबर रविवार को भारत पाकिस्तान के मुकाबले से पहले ही दोनो ही देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच एक बड़ा विवाद छिड़ गया है और इससे अभी क्रिकेट जगत का माहौल काफी गरमा गया है। इस विवाद की शुरुआत होती है बीसीसीआई सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के बयान से।
जय शाह ने अगले वर्ष होने वाले एशिया कप जो की पाकिस्तान में आयोजन होने वाला है को लेकर कहा की भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नही जाएगी और इसका किसी दूसरे न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजन किया जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे बौखला गया और भारत को भी चेतावनी देने लगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा की जय शाह द्वारा ऐसा कहना सही नहीं है। अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नही आएगी तो पकिस्तान की टीम भी ओडीआई विश्वकप के लिए भारत नही आएगी।” इस बयान के। बाद अब आकाश चोपड़ा ने वीडियो जारी कर पाकिस्तान को चैलेंज किया है।
आकाश चोपड़ा ने कहा की भारत भी पाकिस्तान नही जाएगा और पाकिस्तान भी भारत आएगा यह बात वह लिख कर से सकते है।उन्होंने अपने विडियो में कहा की “बहुत कम लोगो को पता है की भारत एशिया क्रिकेट काउंसिल से एक रुपया भी नही लेता है। हम एक बड़े भाई की तरफ एसीसी के पैसे दूसरो में बांट देते है।”
उन्हीने आगे कहा की “जो यह सब बाते कर रहे है उनको में लिख कर दे देता हूं की भारत भी एशिया कप के लिए पकिस्तान नहीं जायेगा और पाकिस्तान भी विश्वकप खेलने के लिए भारत आएगा।”
Pahli Baar Is Adami ki baat sun k Achha lg raha 🫡😅 pic.twitter.com/FDi6Ta8UYB
— जेंटल मैन (@gentleman07_) October 20, 2022
