आज विश्वकप के 25वे मुकाबले में 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हों रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जो की इस विश्वकप में फ्लॉप रही है ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन श्रीलंका की टीम के गेंदबाजों ने उनका यह फैसला गलत साबित कर दिया।
श्रीलंका की टीम के गेंदबाजों ने मिलकर इंग्लैंड की टीम को 34 ओवर में सिर्फ 156 रनो पर ऑल आउट कर दिखाया। इंग्लैंड ने पहला विकेट 45 रनो पर गंवाया था लेकिन उसके बाद ताश के पत्तो की तरह पूरी टीम बिखर गई। बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 से अधिक रन नही बना सका।
इंग्लैंड की टीम ने अपने इस खराब प्रदर्शन से तो क्रिकेट जगत में अपना मजाक बनवाया लेकिन इससे भी ज्यादा शर्मनाक और मजाकिया पल इंग्लैंड के बल्लेबाज आदिल रशीद के आउट होने पर आया। आदिल रशीद आज के मुकाबले में बड़े ही अतरंगी ढंग से अपना विकेट गंवा बैठे।
दरअसल 32वे ओवर की अंतिम गेंद पर तीक्ष्णा की गेंद सीधा बल्लेबाजी कर रहे विली को चकमा देते हुए विकेटकीपर कुशल मेंडिस के हाथो में गई। आदिल रशीद नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन लेने के लिए आगे बढ़े लेकिन फिर रुक कर धीरे धीरे पीछे जाने लगे। इतने में कुशल मेंडिस ने अपनी चतुराई का इस्तमेला करते हुए गेंदबाजी छोर पर थ्रो फेंक दिया।
फिर क्या होना था आदिल रशीद कुछ समझ कर अपना बैट क्रीज में ले जाने लगे जितने में वह रन आउट हो गए। ऐसे में इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसके मजे ले रहे है। वही देखने लायक होगा की श्रीलंका इस मुकाबले को कितनी आसानी से जीतती है।
