आज मुम्बई में कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच टाटा आईपीएल का 66वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां लखनऊ की टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने 210 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। लखनऊ की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 70 गेंदों में 140 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
पूरे 20 ओवर बैटिंग करने के बाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के सभी गेंदबाजों की बराबर पिटाई करने के बाद भी डिकॉक का मन नहीं भरा और जैसे ही कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू हुई उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपकते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकेटेश ऐय्यर को पवेलियन की ओर रवाना कर दिया।
पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर कोलकाता ने वेंकेटेश ऐय्यर के रूप में अपना पहला विकेट गवा दिया। मोहसिन खान की गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगती हुई डिकॉक के काफी दाहिने से जा रही थी जिसे डिकॉक ने लगभग उड़ते हुए केवल एक हाथ से पकड़ लिया।
Quinton de Kock can do nothing wrong tonight.What a Catch 🔥#LSG #ipl2022 pic.twitter.com/KTmTxLA8pW
— bob the drop (@Sijaankhan78692) May 18, 2022
कोलकाता नाईट राइडर्स को आज का मुकाबला किसी भी हाल में जीतना पड़ेगा अगर उन्हें इस आईपीएल के प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखना है। डिकॉक आज कुछ भी गलत नहीं कर रहे थे और ऐसा लग रहा था जैसे सच में आज उनका ही दिन हो। हर चीज उनके और उनकी टीम के पक्ष में ही हो रही थी।
आईपीएल के प्लेऑफ के लिए जंग दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है और देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स, राजस्थान रॉयल्स के अलावा वह कौन सी टीम होगी जो प्लेऑफ में हिस्सा लेने में कामयाब हो सकेगी।