कल इंडियन प्रीमियर लीग का एक और रोमांचक और दिल की धड़कने रोक देने वाला मुकाबला देखने को मिला जहां अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जाकर लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की उनके ही होमग्राउंड चिन्नास्वामी में 1 विकेट से मात दी।
इस मुकाबले में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और 213 रनो का विशालकाय लक्ष्य खड़ा कर दिया। कोहली, फाफ और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारियां खेली। साथ ही इसके बाद आरसीबी ने गेंदबाजी की शुरुआत भी शानदार की।
आरसीबी ने 105 रनो तक आधी लखनऊ की टीम को पवेलियन रवाना कर दिया। लेकिन इसके बाद स्टोयनिश की अर्धशतकीय पारी और पूरन के 15 गेंदों में अर्धशतक की मदद से एलएसजी ने मैच में वापसी की। हालांकि अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मैच फिर फंसा जब स्कोर बराबर हो गए।
अब आरसीबी को मैच टाई कराने के लिए 1 विकेट तो वही लखनऊ को जीतने के लिए 1 रन। आरसीबी की टीम इस समय गलतियां कर देती है और आवेश खान रवि बिश्नोई के साथ मिलकर यह रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला देते है।
वही इस मैच को जीतने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर अलग ही रौद्र रूप धारण करतें हुए जश्न मनाते है। जब टीम मैच जीत जाती है तो वह बड़े ही जोश में उछलते है। साथ ही एक वीडियो तब का भी वायरल हो रहा जब गौतम गंभीर ने चिन्नस्वामी के फैंस को अपनी जीत के बाद चुप करा दिया।
— Scorpion🇮🇳⁴⁵ (@GaneshBirje) April 10, 2023
