आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक महत्त्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम का सामान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होमग्राउंड चिन्नास्वामी में हो रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआत ओवर से ही आरसीबी ने आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहा।
कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को पहले पावरप्ले में एक मज़बूत स्थिति में लाकर खड़ा करना चाहा। दोनो खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रनो की साझेदारी कर ली। लेकिन फाफ डू प्लेसिस की 16 गेंदों में 22 रनो की पारी से ज्यादा शानदार रहा उनका विकेट।
फाफ डू प्लेसिस को अमन खान ने मिचेल मार्श की गेंद पर हवा में एक हाथ से शानदार कैच लपकते हुए आउट किया। अमन खान ने फाफ डू प्लेसिस के चाबुक शॉट जिससे गेंद मिड विकेट के ऊपर से जा रही थी को हवा में एक हाथ से लपक कर विकेट दिलाया।
उनके इस कैच का वीडियो भी अब हर तरफ वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस शानदार कैच की जमकर तारीफ कर रहे है।ऐसे में देखने लायक होगा की उनका यह शानदार कैच उनकी टीम को इस सीजन का पहला मुकाबला जीता पाता है या नही।
A Brilliant Catch!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
Aman Khan with a one-handed catch to dismiss the #RCB captain Faf du Plessis
Mitchell Marsh with the breakthrough for @DelhiCapitals#TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/gvjgeY6eby
