कल इंडियन प्रीमियर लीग में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स की टीम को एक अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में 5 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रहे राणा, रसैल और रिंकू।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 180 रनो का लक्ष्य दिया। पंजाब के लिए शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। वही इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे पहले कप्तान नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद मैच अंतिम ओवरों में एक रोमांचक मोड़ पर पहुंचने लगता है। अंतिम 11 गेंदों में 25 रनो की जरूरत होती है और गेंद होती है पंजाब किंग्स के सबसे मंहगे खिलाड़ी सैम करन के हाथ में।
आंद्रे रसैल ने सैम की कीमत ना देखते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 4 गेंदों में 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए मैच का रुख पलट दिया। रसैल ने कल के मैच में 23 गेंदों में 42 रनो की पारी खेली। उन्हे इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
