आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आरसीबी की टीम को सिर्फ 175 रनो पर ही रोक दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आज के मुकाबले में बल्ले से विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नही पाया। विराट कोहली ने एक तरफ शानदार अर्धशतक जड़ा तो दूसरा कोई भी आरसीबी का बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नही छू सका।
हालांकि इसके बावजूद भी दिल्ली कैपिटल की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई क्योंकि इस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी भी पस्त ही रही। मनीष पांडे के अलावा कोई भी बल्लेबाज का बल्ला नही चला और दिल्ली कैपिटल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना पाई।
वही इस दौरान का एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो है दिल्ली कैपिटल की बल्लेबाज़ी की शुरुआत की। इस दौरान मिचेल मार्श को आउट करने के लिए पर्नेल की गेंद पर कोहली ने शानदार कैच पकड़ा और उन्हें आउट किया। वही इस दौरान स्टैंड्स में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी झूम उठी।
साथ ही विराट कोहली ने एक अन्य कैच पकड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल के कोचिंग स्टाफ में मौजूद सौरव गांगुली की तरफ बड़ी धमकाती हुई नजरो से देखा। इस दौरान का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। सौरव गांगुली और विराट में पीछले काफी समय से अनबन रही थी जिसका असर दिख रहा है।
Anushka Sharma is enjoying Virat Kohli catch! #RCBvsDC pic.twitter.com/U6VwgZsktf
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) April 15, 2023
Virat stared at Ganguly. Lets frame it.pic.twitter.com/go7QIwQsBb
— RCB BOX (@_ratna_deep) April 15, 2023
