आज इंडियन प्रीमियर लीग के 8वे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवहाटी में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पंजाब को शानदार शुरुआत दी है।
पंजाब किंग्स के लिए प्रबसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने मिलकर पहले विकेट लिए 90 रनो की साझेदारी की। दोनो ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। प्रबसिमरन सिंह ने अपनी काबिलियत बताते हुए 34 गेंदों में 60 रनो की पारी खेली।
इन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े। वही इस दौरान मैच में एक मजेदार घटना हुई। दरअसल रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करना चाहा। यह घटना है 7वे ओवर की चौथी गेंद से पहले की।
शिखर धवन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे और अश्विन के गेंद डालने से पहले ही पिच से बाहर निकल गए थे। अश्विन जो की इस तरह रन आउट करने में काफी काबिल है ने शिखर धवन के बाहर जाते ही गेंद नही फेंकी और रुक गए। इतने में ही धवन डरते हुए पुनः क्रीज में आ गए। इस दौरान का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे बटलर का रिएक्शन भी देखने लायक है।
Ashwin Anna 🤣😭#ipl2023 #RRvPBKS #Ashwin pic.twitter.com/iBlZhozTJR
— Kuldeep Sharma (@RCB_Tweets__) April 5, 2023
