दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए अभी तक का सीजन एक बुरा सपना रहा है जहां अभी तक दिल्ली की टीम ने 4 मुकाबले खेले है और इन 4 मुकाबलो में उन्हें एक बबई मैच मे जीत नही मिली है। उन्होंने चारो के चारो मुक़ाबले गवा दिए है और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है।
इस सीजन में उनकी टीम बिल्कुल खराब फॉर्म में है जहां कोई भी बल्लेबाज़ यक गेंदबाज़ कुछ खास नही कर पाया है वही अभी उनके कप्तान ऋषभ पंत भी चोट के कारण उपलब्ध नही है और वो ये सीजन मिस कर रहे है और इसी कारण डेविड वार्नर कप्तानी कर रहे है लेकिन वो भी काफी संघर्ष कर रहे है।
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से अब्जी तक इस सीजन में अक्षर पटेल ने काफी इम्प्रेस किया है। उन्होंने गेंद से भी काफी विकेट चटकाए है वही उसी के साथ उन्होंने बल्ले से भी काफी अहम और महत्वपूर्ण रन बनाए है। वो अभी काफी अच्छे फॉर्म में है और टीम की हर डिपार्टमेंट में मदद कर रहे है। उन्होंने कल अपने आईपीएल कैरियर का पहला अर्धशतक जड़ा है।
इसी बीच अभी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जहा कल इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान वो बाउंडरी लाइन ऑयर फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच कुछ फैंस उनकी वीडियो बना रहे रहे और उन्होंने अक्षर से पूछा कि “भाभी आई है क्या भाभी”। इसका जवाब देते हुए उन्होंने इशारा किया कि नही आई है जहाँ उन्होंने हाथ दिखाया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनकी अभी हाल ही में मेहा पटेल से शादी हुई है और फैंस उन्ही के बारे में पूछ रहे थे।
Axar Patel Reaction on Bhabhi ayi hai bhabhi?😂
— India Fantasy (@india_fantasy) April 12, 2023
🎥 – ( Insta)#TATAIPL #ipl pic.twitter.com/vLd9hNhk6O
