एशिया कप की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने लिए प्रमुख टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं । इस टूर्नामेंट का प्रथम मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को खेला जाएगा तो वही इसका दूसरा और सबसे प्रमुख मुकाबला भारत और पकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
दोनो ही टीमें इस मुकाबले की तैयारी में जुट गई है। वही दोनो ही टीमें यूएई पहुंच भी गई है। जब भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान पर होती हैं तो क्रिकेट जगत का माहौल अलग ही हो जाता है। फैंस अपने दिल के धड़कने रोकते हुए सिर्फ इस मैच की तरफ आंखे लगाए रहते है।
जितना इन दोनो देशों के फैंस एक दूसरे से विवाद करते रहते है उसके विपरीत इन दोनो देशों के खिलाड़ी एक दूसरे को समर्थन करते है। विराट कोहली और बाबर आजम भी एक दूसरे के अच्छे मित्र है। पीछले वर्ष टी 20 विश्वकप के दौरान भी दोनो की मित्रता की झलक देखने को मिली थी।
वही एक बार फिर यह दोनो खिलाड़ी यूएई में आपस में मिले है। जब दोनो देशों खिलाड़ी यूएई पहुंचे तो उसी समय यह दोनो खिलाड़ी एक दूसरे से मिले। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह साफ देखा जा रहा है की विराट कोहली और बाबर आजम एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आए तो वही विराट बाबर को कुछ कह भी रहे है।
Virat Kohli meets Babar Azam ahead of India's practice session at Dubai ❤️
— Farid Khan 🇵🇰🇹🇷 (@_FaridKhan) August 24, 2022
Video: https://t.co/R1Dj8aVsoN#AsiaCup2022 #BabarAzam #ViratKohli #INDvPAK pic.twitter.com/UwXLK05knm