दिल्ली कैपिटल्स और गत विजेता गुजरात टाइटनस के बीच अभी इस सीजन का 7वा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है। दिल्ली इस मुकाबले में अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ हार कर आ रही है वही गुजरात टाइटनस ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।
दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में शानदार वापसी करने का प्रयास करेगी क्यूंकि ये उनका घरेलु मैदान है और वो इसका फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो अभी अच्छे फॉर्म में नही है क्यूंकि लखनऊ ने उन्हें काफी आसानी से 50 रनों से हरा दिया था और टीम उस मैच में पुरे तरीके से फ्लॉप रही थी।
इस मैच के बारे में बात करे तो एक बार और गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया क्यूंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। गुजरात की टीम ने अभी तक लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 1 ही मैच हारी है वही 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जोकि एक कमाल का रिकॉर्ड है।
वही अभी इस मैच में एक हैरान करने वाली घटना हुई है जिसने सभी को हिला कर रख दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेविड वार्नर अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे है और वो अभी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे है लेकिन वो पारी की शरुआत में ही बाल-बाल बच गए थे। इस मैच का पहला ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे जहाँ पहली गेंद वाइड थी वही उसकी अगली गेंद उन्होंने कमाल की डाली।
ये गेंद डेविड वार्नर को समझ में नही आई जिसे मोहम्माद शमी ने गुड लेंथ पर डाला था और गेंद ने हल्का काटा भी बदला था। वार्नर इस गेंद से पुरे तरीके से बीट हो गए थे और गेंद ऑफ स्टंप को छुते गई थी लेकिन बेल्स नही गिरी। बेल्स का गिरना तो छोड़ो स्टंप की लाइट भी जली और इसी कारण डेविड वार्नर आउट होने से बच गए।
आउट होने के बाद भी वर्नर को अंपायर ने नहीं दिया आउट pic.twitter.com/qEPcfHzgZB
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) April 4, 2023
