ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक लीग बिग बैश लीग का 2022-23 का सीजन अभी चल रहा है जिसमे एक बार और 8 टीम हिस्सा के रही है और सभी टीमें ये कोशिश कर रही है की वो अच्छा प्रदर्शन कर के इस बार ये ट्रॉफी अपने नाम कर पाए। ये सीजन इस बार काफी ज्यादा रोमांचक हो रहा है और सभी फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
इसी लीग का आज 41वा मैच मेलबर्न रेनेगड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया जहाँ इस मुकाबले का एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। ये मुकाबला मेलबर्न के मैदान में खेला गया जहाँ ये मुकाबला बंद छत में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने अब कुछ मैदान ऐसे बना लिए है जहाँ बारिश के दौरान भी मैच खेले जा सकता है।
हालांकि इसी से जुडी अभी एक अजीब घटना हुई है जहाँ आज के मुकाबले में जो क्लार्क ने गेंद हवा में मारी और ये गेंद छत से तकड़ा गई जिस कारण अंपायर ने इस को छक्का दे दिया। सुथरलैंड ने एक धीमी गति की गेंद डाली और जो क्लार्क ने शॉट लगाया जो सही से लगा नहीं और गेंद हवा में चली गई। हालांकि अगर छत नही होता तो ये आराम से कैच हो जाता और वो आउट हो जाते।
इस मुकाबले की बात की जाए तो मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 162 रन बनाए थे। उनकी तरफ से सैम हार्पर ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली थी। स्टार्स ने इस लक्ष्य का पीछा करने का काफी प्रयास किया लेकिन वो 6 रन से पीछे रह गए और ये मुकाबला वो हार गाये।
