सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स काफी खुश हैं क्योंकि वह हूबहू अपने पिता की तरह बैटिंग करते हैं।
उनके कई शॉट्स में निडरता साफ़ झलक रही थी जबकि आक्रामकता के अलावा वह कई मौकों पर सूझबूझ भी दिखा रहे हैं। यह दर्शाता है कि यह छोटा वीरेंद्र सहवाग आगे आने वाले समय में अपने बल्ले से कितना नाम कमाने की क्षमता रखता है।
हाल ही में आर्यवीर सहवाग का चयन अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हुआ है जहाँ वह दिल्ली की ओर से अपनी काबिलियत लोगों को दिखाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। अब देखना होगा कि मैदान पर उनका कौन सा रूप में ज्यादा देखने को मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्यवीर सहवाग की उम्र 15 साल है और वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। फैन्स को इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह भी आने वाले वर्षों में टीम इंडिया के लिए कुछ उसी तरह का योगदान देंगे जैसा उनके पिता ने दिया है।
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जो कि विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए आर्यवीर सहवाग का सेलेक्शन होने को नेपोटिज्म बता रहे हैं। इन फैन्स का मानना है कि आर्यवीर सहवाग का चुनाव बस इसलिए हुआ है क्योंकि उनके पिता वीरेंद्र सहवाग हैं।
Batting Style of Aaryavir Sehwag
— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IndianIdcf) December 6, 2022
🎥 Aaryavir (Instagram)#Cricket #crickettwitter #TeamIndia #VirenderSehwag #Video #Delhi pic.twitter.com/0KvW4EbhkR